Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच पंचायत व तीन बीडीओ को किया जायेगा सम्मानित

पलामू : ‘आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय सभाकक्ष से वर्चुअल मोड से सभी बीडीओ-सीओ के साथ बैठक की। वहीं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी सभाकक्ष से जुड़े रहे।

उपायुक्त ने आगामी 24 नवंबर से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत में आयोजित किए जाने वाले शिविर को लेकर चर्चा की। सर्व प्रथम उपायुक्त मनातू सीओ से शिविर को लेकर अबतक की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी बीडीओ को शिविर में ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सभी शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल 14 स्टॉल लगाये जायेंगे। वहीं एक रजिस्ट्रेशन काउंटर व एक स्टेज भी लगाया जायेगा। पंचायतों में लगने वाले शिविरों में ब्लॉक का जिला से बेहतर समन्वय हो, इसे लेकर उपायुक्त ने सभी 21 प्रखण्डों के लिए अलग-अलग पदाधिकारी-कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है।

उपायुक्त ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 पंचायतों व 3 बीडीओ को अगले वर्ष 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर 22 नवंबर को सभी बीडीओ व उनके कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है।

Palamu Latest News Today