Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता: पुरुष वर्ग में गारू और महिला वर्ग में चंदवा जिला चैंपियन

लातेहार : जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2023-24 का आज समापन हुआ। जिला स्टेडियम लातेहार में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप का समापन विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित करने के साथ हुआ।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी लातेहार संजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें एक से बढ़कर एक थीं। विजेता व उप विजेता टीम के अलावा इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली टीमों को अगले साल के लिए कड़ी तैयारी करनी होगी। ताकि अगले वर्ष आप अपने ब्लॉक को विजेता या उपविजेता घोषित कर सकें। श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने की सलाह दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य विनोद उराँव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराना बेहतर कार्य है। आप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें।

महिला वर्ग में फाइनल मैच चंदवा व बालूमाथ के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में चंदवा ने बालूमाथ को 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

आज खेले गये पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बरियातू और गारू ब्लॉक के बीच खेला गया। जिसमें मध्यांतर से पहले दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर थीं, मध्यांतर के बाद दोनों टीमें कोई गलती नहीं कर सकीं। जिसके चलते इस मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिये घोषित किया गया। जिसमें गारू की टीम ने बालूमाथ को 3-2 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना नाम अंकित कर लिया।

कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने किया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में तरसीयूस कुजूर, जीवन किशोर मिंज, सुधीर खाखा, सुरेश उरांव, सुमित उरांव, अमित रंजना मिंज, सरिता एक्वा, अंकित तिर्की, मुकेश उरांव, कमलेश उरांव, आशीष कुमार समेत जिला खेल कार्यालय के कर्मी व प्रशिक्षक ने अहम भूमिक निभायी।

Latehar Chief Minister Invitation Football Cup