Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में भीषण रेल हादसा, विजयनगरम में दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर, छह की मौत, 40 घायल

Andhra Pradesh train accident

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निकट विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है। रेलवे के सूत्रों ने बताया है कि दो ट्रेनों की टक्कर के बाद चार बोगियां पटरी से उतर गयीं। इस घटना में छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आसपास के शहरों से एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गयी है। यह हादसा रविवार शाम 6:30 बजे के आसपास हुआ है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत कार्य जारी है। घटनास्थल पर रोशनी की कमी के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। चूंकि बोगियों में यात्रियों की संख्या अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

राज्यमंत्री उत्सव सत्यनारायण भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली के पास विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गयी। ओवरहेड केबल कट जाने से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान आयी पलासा एक्सप्रेस ने ट्रैक पर खड़ी रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से रायगढ़ पैसेंजर की तीन बोगियां पटरी से उतर गयीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बोगी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किल हो रही है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे में खेद व्यक्त किया है। उन्होंने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के पास के जिलों से घटनास्थल पर अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारियों को भी पीड़ितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के आदेश दिये गये हैं।

फिलहाल मृतकों में एक की पहचान हो सकी है, जिसका नाम गिरिजला लक्ष्मी बताया गया है।

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरः

बीएसएनएल नं.- 08912746330, 08912744619

एयरटेल सिम- 8106053051, 8106053052

बीएसएनएल सिम- 8500041670, 8500041671

पूर्वी तट रेलवे:

हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन में ईसीओआर के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोट्टावलसा रेलवे सेकंड में अलामंदा और कंटाकपल्ले के बीच ट्रेन दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर..

भुबनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069

वाल्टेयर- 0891- 2885914

Andhra Pradesh train accident