पलामू: तालाब में नहाने गयी 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत
पलामू : छोटी बहन के साथ तालाब में नहाने गयी 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी। मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव का है। यहीं के निवासी मो. जफर की 11 वर्षीय पुत्री साबिया खातून की मंगलवार को तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और छतरपुर थाना पुलिस ने तालाब की जांच की और बच्ची का शव बरामद किया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह साबिया अपनी छोटी बहन के साथ घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित तालाब में नहाने गयी थी। नहाते समय साबिया तालाब की गहरायी की ओर चली गयी और गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी। तालाब में उसके साथ नहा रही साबिया की छोटी बहन रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही परिजनों के साथ आसपास के लोग जुट गये और तालाब के पास पहुंच कर शव की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर तलाश करने के बाद साबिया का शव मिला। उसे बाहर निकाला गया और घर ले जाया गया। इसकी सूचना छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार को दी गयी। पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच भेज दिया।
Palamu Latest News Today