Breaking :
||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल
Wednesday, May 1, 2024
गढ़वा

गढ़वा: डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या

गढ़वा में एक वृद्ध महिला को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला। महिला पर डायन होने का आरोप लगाया गया था। घटना चीनिया थाना क्षेत्र के खुरी गांव की है। जहां 65 साल की महिला सोनिया कुंवर पर डायन होने का आरोप लगा था।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात अचानक सोनिया कुंवर के घर पांच लोग आ गए। इससे पहले कि सोनिया कुंवर कुछ समझ पातीं, उक्त सभी ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्याकांड में शामिल राजकुमार भुइया, बदन भुइया, रमेश, उमेश भुइया, अखिलेश भुइया की महिला की आपस में मिलकर पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बेता गांव निवासी ओझा नीलांबर सिंह ने महिला को डायन बताया था।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ओझा ने कहा था कि आपके परिवार को उसी ने बर्बाद किया है। इस पर लोग भड़क गए और वृद्धा को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला। इसकी जानकारी मिलने के बाद चिनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।

थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि गरीबा भुइया ने कहा कि मेरी माँ को डायन कहकर हत्या किया गया हत्या मे इन पांच लोग मिलकर हत्या कर दिया वही हत्या के एक आरोपी रामजी भुइया के पुत्र राजकुमार भुइया को थाना प्रभारी हांसदा ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बाकी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

थाना प्रभारी वीरेंद्र हंसदा ने बताया कि मृतका के बेटे गरीबा भुइया ने बताया कि मेरी मां की हत्या डायन समझकर की गई थी, हत्या में इन पांचों लोगों ने मिलकर हत्या के आरोपी रामजी भुइया के बेटे राजकुमार भुइया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।