लातेहार: चंदवा में 8 टन लोहे का स्क्रैप लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
लातेहार: जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा थाना पुलिस ने भूषाढ नदी के समीप स्क्रैप से लदा एक ट्रक JH01EV 1337 को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि लोहा स्क्रैप ले जाने की गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर भूषाढ नदी के समीप से स्क्रैप लदे ट्रक को पकड़ा गया जिस पर लगभग 8 टन स्क्रैप लदा है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि स्क्रैप अभिजीत या एस्सार पावर प्लांट का प्रतीत होता है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
थाना प्रभारी मदन शर्मा ने बताया की घटना में शामिल खालिग खान पिता जोरावर खान, बियास्त खान ग्राम कुजरी, कामता एवं महताब अंसारी पिता सुल्तान अंसारी ग्राम चकला, चंदवा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। चंदवा थाना पुलिस कांड संख्या 126/22 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।