Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

BIG BREAKING: लातेहार में माओवादियों का तांडव, निर्माण कार्य में लगे 8 वाहनों को जलाया

राजीव मिश्रा/लातेहार

लातेहार : माओवादियों ने जिले में एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शनिवार की रात निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी के आठ वाहनों में आग लगा दी। घटना महुआडांड़ थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसकरचा पुलिस पिकेट के निकट स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइडिंग में माओवादियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। माओवादियों ने इस दौरान साइडिंग में खड़े जेसीबी, पोकलेन, टैंकर समेत आठ वाहनों में आग लगा दी। इस घटना में सभी वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है । नक्सलियों ने घटना के बाद हस्तलिखित पर्चा छोड़कर कर घटना की जिम्मेदारी भी ली है।

इसे भी पढ़ें :- चुनाव ड्यूटी से अपने घर मनिका लौट रहे जवान की सड़क हादसे में मौत

बांसकरचा मोड़ से कुड़ो मोड़ तक बन रही है सड़क

बताया जाता है कि महुआडांड़ में बांसकरचा मोड़ से लेकर कुड़ो मोड़ तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। माओवादियों के द्वारा पिछले कई दिनों से लेवी की मांग की जा रही थी। शनिवार की रात अचानक लगभग 35 की संख्या में माओवादी साइडिंग पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। वही मुंशी के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल लूट लिया । माओवादियों ने इस दौरान एक हस्तलिखित पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली और काम बंद करने का फरमान जारी किया।

पुलिस कैंप से थोड़ी दूर पर है साइडिंग

माओवादियों ने जिस जगह घटना को अंजाम दिया है वह स्थल पुलिस कैंप से थोड़ी दूर पर स्थित है। कैंप के निकट माओवादियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाने से लोगों में एक बार फिर भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें