Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
गारूलातेहार

जिप सदस्य के प्रयास से तीन महीने बाद गांव में बहाल हुई बिजली, ग्रामीणों ने जताया आभार

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत कारवाई पंचायत के बिचलटोला के ग्रामीण लगभग 3 माह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे। चुकी गांव में लगा ट्रांसफार्मर विगत 3 तीन महीने से ख़राब पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत और गारू जिला परिषद सदस्य जीरा देवी के प्रयास से गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। जिससे बाद गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

इस संबंध में पंचायत के उप मुखिया प्रकाश बाखला ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से तकरीबन 25 से 30 घरों के परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर विभाग को भी अवगत कराया गया था। लेकिन विभाग इस बात को लेकर गंभीर नही था। बाद में इसकी जानकारी जिला परिषद सदस्य जीरा देवी को दिया गया। जिसके बाद जीरा देवी ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से सम्पर्क कर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया है। लिहाज़ा गांव में विधुत सेवा बहाल हो गयी है।

इस तरह ग्रामीणों को एक बड़ी समस्या से निजात मिल गयी है। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए जिला परिषद सदस्य जीरा देवी का आभार जताया है। मौके पर उपमुखिया प्रकाश बाखला, जिला परिषद सदस्य पति रामदेव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।