Sunday, April 20, 2025
मनिकालातेहार

मनिका में वन विभाग ने चौखट लदा टेंपू किया जब्त, रांकिकला जंगल से पीछा कर सतबरवा में पकड़ा

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

चालक वाहन छोड़ फरार

लातेहार : डीएफओ रौशन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर संजय कुमार के निर्देश पर मनिका वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से सखुआ का चौखट लदा टेंपू वाहन को जब्त किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रेंजर ने बताया कि सूचना मिली थी कि रांकिकला जंगल से अवैध रूप से साल प्रजाति की लकड़ी का लगभग 10 चौखट टेंपू में लोड करके लाया जा रहा है। मौके फॉरेस्टर लल्लन उरांव ने वन विभाग के कर्मियों की एक टीम गठित कर छापामारी की गयी। टीम में वंरक्षी अमित कुमार, अनिल कुमार, सुमंत कुमार, कुणाल कुमार, मनोज सिंह शामिल थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गठित टीम के द्वारा रांकिकला जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया। टेंपू चालक को भनक लगते ही वाहन लेकर सतबरवा की ओर भागने लगा। कर्मियों ने उसका पीछा किया और सतबरवा में टैंपू को पकड़ लिया। हालांकि टेंपू चालक वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहा। वन विभाग कर्मियों ने चौखट लोड टेंपू वाहन को जब्त कर वन विभाग कार्यालय ले आया है।