Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेश

भारतीय स्टेट बैंक ने ऋण और जमा दोनों पर ब्याज दरों में की वृद्धि

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक ने जमा और कर्ज पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले हफ्ते पॉलिसी रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया है। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर चुनिंदा परिपक्वता अवधि के साथ ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है।

एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम की खुदरा घरेलू सावधि जमा पर संशोधित ब्याज दर 14 जून, 2022 से प्रभावी होगी। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जमा पर ब्याज दर 211 से लेकर एक वर्ष से कम के लिए 4.60 प्रतिशत होगा, जो वर्तमान में 4.40 प्रतिशत है।

वरिष्ठ नागरिकों को 5.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो वर्तमान में 4.90 प्रतिशत है। इसी तरह ग्राहकों को एक साल से लेकर दो साल से कम की जमा पर 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसमें 0.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा।

नौकरी से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके अलावा एसबीआई ने दो साल से तीन साल से कम की जमा पर ब्याज दर 5.20 फीसदी से बढ़ाकर 5.35 फीसदी कर दी है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 5.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.70 प्रतिशत था।

वहीं, बैंक ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की घरेलू थोक सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया है। यह पहले 6.65 प्रतिशत था।

स्टेट बैंक इस समय 7.05 प्रतिशत की दर से होम लोन दे रहा है। बैंक बचत खाते पर 2.70 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है। बैंक द्वारा 7.70 प्रतिशत की दर से गोल्ड लोन दिया जाता है। एजुकेशन लोन पर 8.65 फीसदी ब्याज लगता है, जबकि ऑटो लोन पर 7.45 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। बैंक तीन साल से कम समय के लिए सावधि जमा पर 5.45 प्रतिशत ब्याज देता है, जबकि बैंक द्वारा 5 साल से 10 साल तक की अवधि के लिए 5.50 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया जाता है।

advt