Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: औरंगा नदी की तेज बहाव में लापता बच्ची का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव के समीप शनिवार को औरंगा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में लापता भटको गांव निवासी शिवकुमार की 7 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी का शव बरामद कर लिया गया। रविवार को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर नदी के किनारे से बच्ची का शव बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका ओरंगा नदी में नहाने गयी छह लड़कियां डूबीं, एक की मौत, एक तेजधार में लापता

ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर भटको गांव की छह बच्चियां औरंगा नदी नहाने करने गयी थी। इस दौरान सभी लड़कियां नदी की तेज धारा में बहने लगीं। इसी क्रम में नदी के आसपास के ग्रामीणों की मदद से चार लड़कियों को नदी की तेज धारा से बचाया गया। जबकि एक लड़की की डूबने से मौत हो गयी थी। वहीं चांदनी कुमारी नदी के तेज बहाव में लापता हो गयी थी। हालांकि घटना के बाद ग्रामीण शनिवार की देर शाम तक नदी में खोजबीन करते रहे, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी बीच रविवार को ग्रामीणों ने मृत बच्ची के परिजनों को सूचना दी कि चांदनी का शव उचवाबाल टोला के पास औरंगा नदी के किनारे मिला है। बच्ची का शव बरामद होने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।

बच्ची का शव बरामद होने की सूचना पाकर मनिका थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

इधर, घटना के बाद मृतक के घर पहुंचे बीडीओ बीरेंद्र किंडो और सीओ अजय कच्छप ने परिजनों को सांत्वना दी। सीओ अजय कच्छप ने बताया कि सरकारी प्रक्रिया पूरी कर मृत बच्चियों के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा।

इधर, दो बच्चियों की असामयिक मौत के बाद उनके परिवार समेत गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latehar Manika Latest News