Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: शहर के अंबाकोठी मोहल्ले में दो घरों से लाखों की चोरी, मामला दर्ज

लातेहार : शहर के अंबाकोठी मुहल्ले के दो घरों से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के गहने एवं सामान की चोरी कर ली। हालांकि एक घर से चोरों को बड़ी सफलता हाथ लगी, वहीं दूसरे घर से मात्र चांदी के पायल चोरी हुई।

जानकारी के अनुसार अंबाकोठी निवासी विनोद कुमार गुप्ता सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में श्री गुप्ता ने लातेहार सदर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होने बताया कि 15 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कर घर में रखे गहने समेत अन्य सामानो की चोरी कर ली है। चोरी के समय घर में कोई नहीं था और सभी कमरे व गेट में ताला बंद था। 16 जुलाई की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी।

उन्होने बताया कि चोरो ने चोरों ने सोने के 25 से 30 ग्राम के दो कंगन, 10 से 15 ग्राम का इयर रिंग, 10 से 15 ग्राम का मंगलसूत्र, मंगटीका एक, सोने की रिंग चार, सोने की चैन 15 ग्राम, चांदी का चार पायल समेंत अन्य कई सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली है। बता दें कि श्री गुप्ता वर्तमान में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पुरिलिया में पदस्थापित हैं।

दूसरी घटना, शहर के अंबाकोठी निवासी नरेश ठाकुर के घर भी बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि चोरों को बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।

इस संबंध में भुक्तभोगी श्री ठाकुर ने बताया कि हम सभी सपरिवार अपनी बेटी का घर छठी में ग्राम मुरहू खूंटी जिला गये हुए थे। घर के आसपास के लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि आपके यहां चोरी हुई है। जिसके बाद हम सभी लातेहार पहुंचे और घर की जांच पड़ताल की।

उन्होंने बताया कि घर से सिर्फ चांदी की पायल जिसका लागत 12 हज़ार है, वह गायब हो गया, वहीं घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे। हालांकि इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।