Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: कोरोना के नये वेरिएंट BF.7 से बचाव को लेकर शुरू हुई तैयारी, कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश

कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट BF.7 से बचाव को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को करें सुदृढ़ : उपायुक्त

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट बीएफ.7 को फैलने से रोकने व बचाव को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तर पर संक्रमण से बचाव के लिए जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और इसके इलाज के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया।

संक्रमण से बचाव को लेकर तैयारी पूर्ण करने का निर्देश

उपायुक्त ने सदर अस्पताल स्थित आईसीयू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थित पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को क्रियाशील बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा की कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सभी तैयारी ससमय पूर्ण कर लें।

कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें सुनिश्चित

बैठक में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिग समेत अन्य कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।

दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने कोरोना के नए वेरियंट BF.7 के मद्देनजर दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने व कोविड टेस्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, चिकित्सक, डीपीएम, एमओआईसी उपस्थित थे।