Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पत्नी को खाना देने में हुई देर तो मासूम बच्चे को चौखट पर पटक कर मार डाला

पलामू : जिले के मेदिनीनगर में पत्नी से झगड़े से नाराज पति लालमोहन भुइयां ने अपने चार साल के बेटे आशीष को चौखट पर पटक कर मार डाला। घटना मंगलवार की रात पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव के ढोढराही टोला में हुई। बुधवार सुबह रामगढ़ थाने की पुलिस ने आशीष के शव का मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बच्चे का शव मृतक की मां राधा देवी को सौंप दिया।

पुलिस आरोपी पिता लालमोहन भुइयां को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। राधा देवी ने बताया कि मंगलवार की रात वह बच्चे के साथ सो रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे उसका पति गांव से घर लौटा और खाना बनाने को कहा। खाना परोसने में थोड़ा समय लगा। इससे नाराज होकर वे गाली-गलौज करने लगे। लेकिन वह उनके चंगुल में आने से पहले ही घर से निकल भागी।

इसके बाद गुस्से में उसने घर में सो रहे चार साल के बेटे आशीष कुमार का पैर पकड़कर दरवाजे पर पटक दिया और फिर घर से बाहर निकाल दिया। घायल अवस्था में वह अपने बेटे को डॉक्टर के पास ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने लालमोहन को पकड़कर घटना की सूचना रामगढ़ थाने को दी।

रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि आरोपी की पत्नी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लालमोहन हमेशा घर में बेवजह लड़ाई-झगड़ा करता रहता था।