Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका में दो भाईयों के बीच जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, चार घायल

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन

लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों कप प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बंदुआ गांव में दो भाइयों जगजीवन यादव और बसंत यादव के बीच भूमि विवाद हुआ। इस दौरान दोनों ओर से काफी तू-तू-मैं-मैं भी हुई, बाद में बात मारपीट तक पहुंच गयी। दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। ग्रामीणों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लाठी डंडों के डर से ग्रामीण दूर खड़े रहे।

इस मारपीट में रामजीवन यादव, रंजीत यादव व सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये। सरिता देवी का सिर फट गया है। छोटा बालक रंजीत यादव (उम्र 4 वर्ष) भी घायल हो गया। उधर, बसंत यादव भी घायल हो गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।