Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बालूमाथ की चार महत्वपूर्ण खबरें यहां देखें

Latehar Balumath News Today

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

बालूमाथ में मवेशी से टकरा कर बाइक सवार घायल

लातेहार : मंगलवार की संध्या करीब 5:00 बजे बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार युवक मवेशी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोमर ग्राम अंतर्गत पार नदी टोला निवासी जगदेव उरांव का पुत्र विनय उरांव के रूप में हुई। परिजनों की सहायता से उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि बाइक और मवेशी में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। फिलहाल घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

बालूमाथ साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गये तीन व्यवसायियों की मोबाइल चोरी

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गये तीन व्यवसायियों की मोबाइल चोरी हो गयी।

पहली चोरी पाईप व्यवसायी यमुना साहू के पुत्र शंकर प्रसाद साहू की हुई, जबकि दूसरी चोरी बालूमाथ के फल व्यवसायी कृष्णा साव की हुई। तीसरी चोरी बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला मोहल्ला निवासी कोयला व्यवसायी रामसेवक यादव के पुत्र लल्लन यादव की हुई।

सभी चोरी गयी मोबाइल कीमती बतायी जा रही है। इसे लेकर तीनों लोगों ने थाने में अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जेएसएलपीएस से जुडी महिला कृषकों के बीच मड़ुआ बीज का वितरण

लातेहार : भारतीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मोटे अनाज को बढ़ावा देने के उद्देश्य बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड तकनीकी केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जेएसएलपीएस से जुड़ी 35 महिला कृषकों के बीच मड़ुआ बीज का वितरण किया गया।

बीज का वितरण करते हुए बालूमाथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक परमानंद ने मोटे अनाज की खेती करने के लिए क्षेत्र के लोगों से अपील की और कहा कि मोटे अनाज की खेती और सेवन करने से लोग स्वस्थ्य रहने के साथ-साथ वे दीर्घायु होते है।

मौके पर बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के कई कृषक मित्र के साथ-साथ जैसलमेर से जुड़े महिला कृषक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लातेहार: बालूमाथ में पारिवारिक स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम, लोगों को दी गयी जानकारी

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 11 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक चलने वाली परिवार स्वास्थ्य मेला को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार राम, डा अमरनाथ प्रसाद, डॉक्टर अलीशा टोप्पो, मुखिया नरेश लोहरा, समाजसेवी प्रेम प्रसाद व सुरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर डॉ सुरेश कुमार राम ने कहा कि इस परिवार स्वास्थ्य मेला के तहत 15 दिनों तक बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं का बंध्याकरण पुरुषों का एनएसबी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत एक बच्चे से दूसरे बच्चे की जन्म की अंतराल कम से कम 3 वर्षों की होनी चाहिए और संबंधित महिलाएं अनचाहे गर्भधारण को लेकर अंतरा इंजेक्शन का भी उपयोग कर सकती है। इसके अलावा और कई जानकारियां दी गयीं।

मौके पर उपस्थित लोगों से इस परिवार स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने का आह्वान किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम, बीटीएम, एएनएम, जीएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी सहिया दीदी और स्वास्थ्य कर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Latehar Balumath News Today