लातेहार: पति से झगड़ा कर पत्नी ने खाई नींद की गोली, सदर अस्पताल में भर्ती
अजय/लातेहार
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव में एक महिला का पति से झगड़ा हो गया जिसके आवेश में आकर आत्महत्या की नियत से उसने नींद की गोलियां खा ली। जिसके बाद परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
महिला की पहचान मोंगर गांव निवासी रंजीत सिंह की पत्नी 35 वर्षीय प्रभा देवी के रूप में हुई है।
महिला प्रभा देवी का कहना है कि उसका पति रोजाना शराब पीकर गाली गलौज करता है और मारपीट करता है। इसी गुस्से में उसने घर में रखी नींद की गोलियां खा लीं।
सूचना मिलते ही महिला के परिजन बेहोशी की हालत में महिला को लातेहार के सदर अस्पताल ले आए और आनन-फानन में उसे भर्ती कराया। जहां सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।