Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची : माहौल शांतिपूर्ण, ड्रोन से की जा रही निगरानी

राजधानी रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच आज शुक्रवार की नमाज अदा की गई. इसके बाद नमाजी शांतिपूर्वक लौट गए। प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात की गई थी। स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद और आसपास के इलाकों का पैदल दौरा करते रहे। पुलिस अधिकारी पूरी चौकसी बरतते रहे।

जुमे की नमाज खत्म होने के बाद भी अधिकारी सक्रिय नजर आए। जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे को देखते हुए पुलिस स्तर से जुमे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। करीब एक दर्जन ड्रोन कैमरे लगाए गए थे।

रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. मेन रोड समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही पुलिस की गश्त जारी है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। करीब एक दर्जन ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी की जा रही है। एक ही कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है. डीआईजी व एसएसपी निगरानी कर रहे हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पिछले शुक्रवार की घटना को देखते हुए आधा दर्जन आईपीएस, 6 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 60 दरोगा, 2 कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, 2500 अतिरिक्त सशस्त्र और लाठी बल तैनात किया गया है.