Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

मनिका में हाथियों ने दूसरे दिन भी मचाया उत्पात, 3 मवेशियों की पटक कर ली जान, दो घायल

खलिहान में रखे 5 किसानों के लगभग 40 क्विंटल धान को खाया और बर्बाद किया

झुंड में चल रहे है हाथी

लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग पंचायत के माइल गांव स्थित कंनडेरा टोला में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने तीन मवेशियों को पटक कर मार डाला और दो मवेशियों को घायल कर दिया। वहीं खलिहान में रखे कई एक क्विंटल धान को खाया और बर्बाद कर दिया।

कंनडेरा टोला निवासी उमेश सिंह के खलिहान से लगभग 4 क्विंटल धान को खाकर बर्बाद किया। वही रामसेवक सिंह के एक बैल को पटक पटक कर मार डाला और पास ही खेत में लगे आलू की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

इसी गांव के रविंद्र सिंह के एक बैल को पटक कर घायल कर दिया जिससे बैल का पैर टूट गया है। वही कोलकान सिंह के 1 गाय को पटक कर मार डाला और दूसरी गाय को बुरी तरह से घायल कर दिया और खलिहान में रखे धान को बर्बाद कर दिया। ग्रामीण राम अवतार सिंह के एक बैल को भी पटक-पटक कर मार डाला और खलिहान में रखे लगभग 25 क्विंटल धान को बर्बाद कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि जुंगुर गांव की तरफ से 15-16 की संख्या में आए हाथियों के झुंड ने एकाएक गांव में आये और मवेशियों पर हमला कर दिया। मवेशियों को तो मारा ही साथ में धान व फसलों को बर्बाद कर हमारी मेहनत पर भी पानी फेर दिया।

सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे दिलाने की बात कहीं।

वनपाल ललन उरांव ने बताया कि गांव में रात्रि के समय लोग सतर्क रहें और हाथी आने की आहट पाकर मसाल और पटाखा छोड़कर हाथियों को भगाने का प्रयास करे। गांव में महुआ का शराब नहीं बनाएं, नहीं तो शराब की गंध पाकर हाथी गांव की तरफ प्रवेश करते हैं।

मौके पर समाजसेवी कामेश्वर सिंह, नंदकिशोर यादव, राज किशोर सिंह, गुड्डू सिंह ने जिले के उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *