Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
झारखंड

गुमला में हुई घटना निंदनीय JJMP पर लगा आरोप बेबुनियाद : कर्मवीर जी

गुमला : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के कर्मवीर जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल गांव में जो घटना हुई है, वह निंदनीय है। घटना के बाद जेजेएमपी संगठन पर जो आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल बेबुनियाद है।

जारी विज्ञप्ति में बताया है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल गांव में जो नेहा नीति कुजुर और उनकी तीन साल की बच्ची अनन्या के साथ जो घटना हुई है, उसमें जेजेएमपी संगठन का हाथ नहीं है।

आगे बताया है कि जेजेएमपी के सुकरा उरांव की हत्या कर कुटुमा निवासी बहुरा मुंडा, अमर लकड़ा उर्फ़ अमरजीत, संतोष उरांव, संदीप, अमन लकड़ा, साइन मुंडा ने मिलकर झारखंड जन संग्राम सेनानी नामक संगठन का विस्तार किया था।

आगे बताया है कि कुछ ही दिन बाद संगठन के दोनों कमांडर बहुरा और अमर के बीच तालमेल नहीं बनी और दोनों आपस में ही भिड़ गए। इस खूनी संघर्ष में नेहा नीति कुजुर और उनके 3 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद इसका आरोप जेजेएमपी संगठन पर लगाया गया, जो बिल्कुल बेबुनियाद है।

अंत में लिखा है कि संगठन कभी भी इस तरह की कायरता पूर्ण घटना को अंजाम नहीं देती है। जेजेएमपी संगठन इस घटना से इनकार करते हुए इसकी जांच बारीकी से कराने की मांग करती है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में निवेदक के रूप में जेजेएमपी के कर्मवीर जी का नाम लिखा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *