Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

सीएम ने दिवंगत रूपेश पांडेय की मां को सौंपा नियुक्ति पत्र व 5 लाख रुपये का चेक

Rupesh Pandey

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने दिवंगत रूपेश पांडेय के परिजनों से अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। मौके पर सीएम ने रूपेश पांडे की मां उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा।

बता दें कि हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के नईटांड़ निवासी 17 वर्षीय रूपेश पांडे की सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हत्या कर दी गयी थी। इस दौरान भीड़ ने रूपेश पांडे समेत कुल 3 लोगों की पिटाई कर दी थी, जिसमें रूपेश की जान चली गयी थी।

सीएम ने अपने आवासीय कार्यालय में उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मामले में 27 नामजद समेत कुल 100 लोगों को आरोपी बनाया गया था। कई आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मामले ने राज्य में सांप्रदायिक रंग भी ले लिया था क्योंकि आरोपी एक विशेष समुदाय से थे। इस हत्याकांड को लेकर राज्य में विरोध भी हुआ था। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा सहित कुल पांच जिलों में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गयी थी। ताकि किसी भी तरह का सांप्रदायिक तनाव न हो। इस घटना की राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हुई थी।

मालूम हो कि सीएम ने मामले में परिवार को निष्पक्ष और त्वरित न्याय का आश्वासन दिया है। जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था।

Rupesh Pandey