Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
लातेहार

CRPF ने किया नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों में बांटे दर्जनों वाटर टैंक

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : एक तरफ़ जहाँ माओवादियों का गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा पहाड़ से माओवादियों को खदेड़ने में सीआरपीएफ के जवान अहम भूमिका निभा रहे है। वही दूसरी तरफ ग्रामीणों के लिए हर सम्भव मदद को तैयार नजर आ रहे है।

हालिया उदाहरण ज़िले के सदर प्रखंड अंतर्गत ओरेया गांव में देखने को मिला है। जहाँ ओरेया गांव स्तिथ सीआरपीएफ कैम्प में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन CRPF बी-214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मंगला प्रसाद की नेतृत्व में हुआ।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में सहायक कमांडेंट मंगला प्रसाद ने बताया कि बटालियन के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए लोक कल्याणकारी कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में मित्रवत छवि बन रहा है। इसी कड़ी में बटालियन के द्वारा ओरेया में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित गांव जैसे बिनगाड़ा, नरेशगढ़ समेत कई दूसरे गाँवो के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम के मौके पर सुदूरवर्ती एवं पहाड़ियों के बीच बशे गाँवो के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को देखते हुए गांव के दर्जनों ग्रामीणों के बीच पानी की टंकी का वितरण किया गया।

कंपनी कमांडेंट केडी जोशी ने कहा CRPF गांव के लोगो की हितैषी है। उन्होंने कहा सीआरपीएफ ग्रामीणों के बीच मित्रवत संबंध रखना चाहती है, उनके सुख दुख में साथ रहना चाहती है और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लाभ दिया जा रहा है।

इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी रणधीर कुमार झा, शाहिद मासूम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ के कई अन्य जवान और ग्रामीण मौजूद थे।