Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Tuesday, May 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में माओवादी छोटू खरवार के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

सड़क निर्माण के संवेदक से मांगी थी 5 लाख की रंगदारी

लातेहार : इनामी माओवादी छोटू सिंह खरवार के नाम पर सड़क निर्माण ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

डीएसपी दिलू लोहरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के बंदुआ तीन मुहान से भाया डोंकी होते बरबैया तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के संवेदक मुमताज अहमद खान ने 23 दिसंबर को मनिका थाने में माओवादी छोटू सिंह खरवार के नाम पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी का मामला दर्ज कराया था।

डीएसपी ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह व हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई राजकुमार तिग्गा ने सैट बल के साथ छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गिरफ्तार आरोपियों में उपेंद्र यादव परसांगन, मनिका व योगेंद्र यादव सेरेंदाग, हेरहंज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ लातेहार थाने में मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 385/387 व 17 सीएलए एक्ट का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से मामले में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया गया है। घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी में तकनीकी सेलो की भी अहम भूमिका रही है।

मौके पर थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, एसआई राज कुमार तिग्गा, आरक्षक इंद्रजीत तिवारी, नौशाद आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।