Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला से पैसे मांगने के मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, घटना को बताया मानवता के लिए शर्मनाक

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर में बीते सोमवार को घुर्रे निवासी की पुत्री से प्रसव के नाम पर अट्ठारह हजार रुपये की मांग की गयी। पैसे के अभाव में कान की बाली लेकर उपचार किया गया। इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव आज पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि पूरी मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। जिस तरह से प्रसव पीडि़ता पांच घंटे तक तड़पती रही और एएनएम गुंजन भारती व अरुणा टोप्पो ने अवैध रूप से अठारह हजार रुपये की मांग की गयी। रुपये के एवज में पीड़िता की मां से कान की बाली उतरवाकर ले ली गयी, फिर जाकर प्रसव कराया गया। पांच घंटे की देरी के कारण उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोनों एएनएम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पांच घंटे की देरी कर जानबूझ कर नवजात को मार डाला गया। दोनों को प्राथमिकी दर्ज करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर मेरी मांग नहीं मानी गयी तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। हेमंत सोरेन के शासन में जिस तरह से आदिवासियों, मूलनिवासी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार सोयी हुई है, सरकार को जागना चाहिए और अत्याचारों पर अंकुश लगाना चाहिए।