Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: पिस्टल की नोक पर नाबालिग का अपहरण करने वाला JJMP उग्रवादी गिरफ्तार, लड़की बरामद

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने सिकनी-रिचुघुटा मार्ग से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य कमलेश नायक उर्फ कमलेश घासी (कोने, बिनगड़ा, लातेहार) को लोरेडो पिस्टल व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

पतरातू गांव के समीप से हुई गिरफ्तारी

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सिकनी-रिचुघुटा मार्ग पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया है। इसी सूचना के आधार पर 10 नवंबर की शाम रिचुघुटा मार्ग पर स्थित पतरातू गांव के समीप छापामारी की गयी।जहां से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य कमलेश नायक उर्फ कमलेश घासी को लोडेड पिस्टल व गोलियों के साथ पकड़ा गया।

बिनगड़ा गांव से किया था नाबालिग का अपहरण

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी हाल ही में बिनगड़ा गांव से एक नाबालिग लड़की को पिस्टल की नोक पर अपहरण कर लिया था। जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उग्रवादी कमलेश नायक से बरामद हथियार व गोली के संबंध में लातेहार थाने में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

बरामद हथियार

गिरफ्तार उग्रवादी कमलेश नायक पिता मंगरा घासी, कोने, बिनगड़ा लातेहार का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम की लोडेड पिस्टल एक, 9 एमएम की जिंदा गोली 4 और मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार उग्रवादी के विरुद्ध मनिका में एक जबकि लातेहार थाने में दो मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक दीप नारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद शाहरुख व लातेहार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें