Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
Wednesday, May 1, 2024
बिहार

Bihar News: प्रेमी की दूसरी लड़की से शादी तय होने पर थाने पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने लगवाये सात फेरे

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने थाने में ही एक प्रेमी जोड़े की शादी करा दी। दरअसल प्रेमी की दूसरी लड़की से शादी तय होने के बाद लड़की अपनी गुहार लेकर मीनापुर थाने की पुलिस के पास पहुंची थी। युवती की गुहार सुनने के बाद थानेदार ने दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद थाने में सात फेरे लगवा दिए। पुलिसकर्मियों और दोनों परिवारों के लोगों की मौजूदगी में थाने में ही शादी की सारी रस्में निभाई गयीं। सात जन्म के बंधन में बंधने के बाद दूल्हा खुशी-खुशी अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर चला गया।

बताया जा रहा है कि मीनापुर के नेउरा गांव निवासी राजेश और किरण के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब दोनों ने घरवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो घर वालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। इसी बीच अविनाश के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। शादी की तारीख भी तय हो गयी थी। किरण को जैसे ही इस बात का पता चला वह अपनी शिकायत लेकर मीनापुर थाने पहुंची।

किरण की गुहार सुनने के बाद थानेदार राजेश कुमार ने अविनाश व किरण के परिजनों को थाने बुलाया। थानेदार के समझाने के बावजूद दोनों परिवारों के लोग शादी के लिए तैयार नहीं हुए, लेकिन बाद में किरण और अविनाश के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी हो गए। फिर क्या था थाने के सिपाही इस शादी की तैयारी में लग गए। थाने में ही पंडित को बुलाकर दोनों प्रेमी जोड़े को सात फेरे लगवाए गए। शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़े की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।