Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध बालू खनन पर डीएमओ ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में बालू जब्त

अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

लातेहार : अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चटनाही औरंगा नदी, बारियातू औरंगा नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अवैध रूप से 4800 घनफूट भंडारित बालू जब्त किया एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि बैरियर लगा हुआ है एवं बालू भंडारित कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने अविलंब कार्रवायी करते हुए बैरियर को सील कर दिया एवं ट्रैंच काट कर रास्ते को भी बंद करवा दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया रविवार को अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर औरंगा नदी चटनाही एवं बारियातू खलासा जवाहर नवोदय विद्यालय औरंगा नदी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सड़क के बाई ओर बैरियर लगा हुआ है व कच्चे रास्ते से अवैध बालू का खनन कर भंडारित एवं परिवहन किया जा रहा है।

वहीं निरीक्षण के क्रम में चटनाही जवाहर नवोदय विद्यालय के रास्ते में दो स्थलों पर एक हजार एवं 48 सौ घनपफुट बालू का अवैध खनन कर भंडारित किया गया है। जिसे अविलंब जब्त कर लिया गया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय बाउंड्रीवाल के पास स्थल पर मोरम खनिज अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन किए जाने के भी प्रमाण मिले।

इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान बारियातू खालासा जवाहर नवोदय विद्यालय सड़क के किनारे आर्यन उरांव के घर के समपी लगभग 1500 घनफुट एवं 2000 घनफुट भंडारित बालू पाया। जिसके बाद जेम्स पोर्टल पर जांच की गयी तो खनन विभाग के द्वारा स्थल पर किसी प्रकार के लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बालू को जब्त कर लिया गया एवं अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों पर लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों को चिहिंत किया जा रहा है। इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान होते ही जेल भेजा जाएगा।