Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष ने प्रसव पीड़ा से कराहती महिला से रुपये मांगने की घटना को बताया अमानवीय कृत्य, की निंदा

हेरहंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं अमानवीय भी : अनीता देवी

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने हेरहंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के परिजनों से पैसे मांगने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण व अमानवीय बताते हुए कड़ी निंदा की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वैलनेस सेंटर में सोमवार को दो एएनएम ने एक महिला की डिलीवरी के लिए 18 हजार रुपये नगद व कान की बाली न देने पर 18 हजार रुपये की मांग की और इस बीच डिलीवरी 4 घंटे देर से कराने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय है।

उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इस संबंध में उपाध्यक्ष द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से चर्चा की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घटना की जांच कर रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेज दी गयी है। साथ ही दोनों एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा कि सिर्फ स्पष्टीकरण मांगने से पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा। यह सरासर बाली लूट की घटना है जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाये और इस घटना में शामिल एएनएम को बर्खास्त किया जाये।

मामले में उपाध्यक्ष द्वारा सिविल सर्जन को व्यक्तिगत रूप से घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना हमारे सामाजिक सरोकार और मानवता पर धब्बा है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।