Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, श्रेया मैट्रिक और दिव्या इंटर स्टेट टॉपर

JAC Board 10th & 12th Result 2023

मैट्रिक में 95.38 और इंटर साइंस में 81.45 फीसदी छात्र सफल

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। मैट्रिक परीक्षा में 95.38 फीसदी और इंटर साइंस की परीक्षा में 81.45 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, जेएसी अध्यक्ष डॉ. एके महतो, जेएसी उपाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह व जेएसी सचिव एमके सिंह भी मौजूद रहे।

68.32 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से हुए पास

जेएसी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 68.32 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन में, 39.25 फीसदी छात्र सेकेंड डिवीजन में और 2.72 फीसदी छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं। इंटर साइंस बोर्ड की परीक्षा में 90.60 फीसदी छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है, जबकि 7.63 फीसदी छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 0.02 फीसदी छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है।

मैट्रिक में श्रेया व इंटर साइंस में दिव्या स्टेट टॉपर

मैट्रिक में श्रेया सोनगिरी (जमशेदपुर) प्रथम, सौरभ कुमार पॉल (दुमका) दूसरे, दीक्षा भारती (हजारीबाग) तीसरे, दीप मित्रा (बोकारो) चौथे और मनीष सिंह पांचवें स्थान पर रहे।

इंटर साइंस में दिव्या कुमारी (रामगढ़) ने प्रथम, खुशी कुमारी (रांची) ने द्वितीय, प्रियंका घोष (रांची) ने तृतीय, पवन कुमार राणा (हजारीबाग) तथा बेगी कुमारी ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

मैट्रिक में चार लाख से ज्यादा व इंटर साइंस में 60 हजार 134 विद्यार्थी हुए पास

आपको बता दें कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा में चार लाख 33 हजार 718 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। इसमें चार लाख 27 हजार 459 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। मैट्रिक में चार लाख से ज्यादा छात्र पास हुए। इनका पास प्रतिशत 95.38 रहा है। इंटर साइंस में 60 हजार 134 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनका पास प्रतिशत 81.45 रहा है। इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 75 हजार छात्र शामिल हुए थे।

जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें अपना रिजल्ट

मैट्रिक के लिए एक हजार 241 और इंटर के लिए 460 केंद्र बनाए गये थे। सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा करायी गयी। परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी। मूल्यांकन 24 अप्रैल से शुरू हुआ और 23 मई को परिणाम घोषित किया गया। छात्र अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।

JAC Board 10th 12th Result 2023