Breaking :
||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज||गढ़वा: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Thursday, May 16, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार : जिला पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी बोल्ट राइफल, एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, अलग-अलग कंपनी के 4 मोबाइल फोन व एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार उग्रवादियों में मुकेश यादव पिता मदन यादव (पांकी, पलामू), मुकेश यादव पिता सुदेश यादव (पिपराटांड़, पलामू), अवधेश यादव पिता वृक्ष यादव (लेस्लीगंज, पलामू), प्रभात कुमार यादव उर्फ मरांडी उर्फ अफजल उर्फ अभिषेक पिता लक्ष्मी यादव (पिपराटांड़, पलामू), भीम पासवान (डोंकी, मनिका, लातेहार) व नंदू शर्मा पिता बिगु शर्मा (जानहो, मनिका, लातेहार) शामिल हैं।

प्रेसवार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी पर जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर चिन्हित क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। टोंगरी से छह लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। जांच के दौरान इनके पास से चार हथियार और छह गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के बाद, गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान TSPC उग्रवादी के रूप में हुई।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाओं के सिलसिले में कई मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी उग्रवादी मुख्य रूप से लोगों को डराने के लिए इलाके में दहशत पैदा करते थे। इनका मुख्य कार्य दहशत फैलाकर लेवी वसूली करना था। उग्रवादियों द्वारा इलाके में हिंसक कार्रवाई की योजना बनायी जा रही थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उग्रवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये।