Breaking :
||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार||05 अक्टूबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक||पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
Saturday, September 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार : जिला पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी बोल्ट राइफल, एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, अलग-अलग कंपनी के 4 मोबाइल फोन व एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार उग्रवादियों में मुकेश यादव पिता मदन यादव (पांकी, पलामू), मुकेश यादव पिता सुदेश यादव (पिपराटांड़, पलामू), अवधेश यादव पिता वृक्ष यादव (लेस्लीगंज, पलामू), प्रभात कुमार यादव उर्फ मरांडी उर्फ अफजल उर्फ अभिषेक पिता लक्ष्मी यादव (पिपराटांड़, पलामू), भीम पासवान (डोंकी, मनिका, लातेहार) व नंदू शर्मा पिता बिगु शर्मा (जानहो, मनिका, लातेहार) शामिल हैं।

प्रेसवार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी पर जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर चिन्हित क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। टोंगरी से छह लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। जांच के दौरान इनके पास से चार हथियार और छह गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के बाद, गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान TSPC उग्रवादी के रूप में हुई।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाओं के सिलसिले में कई मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी उग्रवादी मुख्य रूप से लोगों को डराने के लिए इलाके में दहशत पैदा करते थे। इनका मुख्य कार्य दहशत फैलाकर लेवी वसूली करना था। उग्रवादियों द्वारा इलाके में हिंसक कार्रवाई की योजना बनायी जा रही थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उग्रवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये।