Breaking :
||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी
Tuesday, May 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जिले में अधिसूचना जारी होने के संबंध में समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लातेहार में पांचवें चरण में मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गयी है। चतरा लोकसभा क्षेत्र में गजट अधिसूचना की तिथि 26 अप्रैल है, नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई है, नामांकन जांच की तिथि 04 मई है, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 06 मई है, मतदान तिथि 20 मई है। जबकि मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिले में आज से नामांकन का काम शुरू हो गया है। उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 03 मई तक का समय होगा। नामांकन 3 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) होंगे।

इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि 26 अप्रैल तक लातेहार जिले के अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 5,65,854 है। जिसमें मनिका विधानसभा के अंतर्गत 2,59,652 और लातेहार विधानसभा के अंतर्गत 3,06,202 हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,85,299 है, महिला मतदाताओं की संख्या 2,80,555 है और पहली बार मतदाताओं की संख्या 25,263 है। जिले में कुल 679 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को पूर्व की भांति विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, ओआरएस एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जायेगी। मेडिकल योजना बनायी जा रही है। साथ ही मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रपत्र 12 के माध्यम से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की अनुमति दी जायेगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस बात का ख्याल रखेगा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन हो और किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो। इसके अलावा जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य पदाधिकारी व विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today