Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित

लातेहार : The News Sense की खबर का असर हुआ है। दरअसल बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू प्रखंड अंतर्गत लाटू गांव के तालाब से मछली मारने के दौरान बोरे में बंद भारी मात्रा में वोटर आईडी कार्ड मिले थे। The News Sense ने इस खबर को प्रमुखता से लिया था। इस मामले को डाक विभाग ने गंभीरता से लिया और जांच के बाद डाक विभाग ने अपने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित कर्मियों में फूलशू पंचायत के पोस्टमास्टर मोहम्मद इसराइल एवं हेरहंज प्रखंड के सलैया पंचायत के पोस्टमैन शिव शंकर भगत शामिल हैं। इसकी पुष्टि लातेहार डाक विभाग के डाक निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडे ने की है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मालूम हो की 5 दिनों पूर्व प्रखंड के फुलशु पंचायत अंतर्गत लाटू गांव में तालाब से मछली मारने के दौरान बोरे में बंद भारी मात्रा में मतदाता पहचान मिले थे। जिनकी संख्या 150 से भी अधिक थी। सभी मतदाता पहचान पत्र फूलशू पंचायत एवं हेरहंज प्रखंड अंतर्गत सलैया पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के नाम से थी। हालांकि बाद में इस मामले का उद्वेदन होने एवं क्षेत्र में चर्चा का विषय बनने के बाद डाक विभाग द्वारा संबंधित व्यक्तियों के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण कर दिया गया।

तालाब से मिले मतदाता पहचान पत्र झारखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत किया गया था। पहचान पत्रों को संबंधित व्यक्तियों के बीच वितरण डाक विभाग द्वारा किया जाना था। लेकिन डाक कर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए उसका वितरण नहीं किया।

आपको बता दें कि इस खबर को The News Sense ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। The News Sense की इस खबर को डाक विभाग एवं प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने गंभीरता से लिया था। मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी। इस संबंध में बारियातू प्रखंड के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकुमार राम ने बारियातू थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।

लातेहार : बालूमाथ-पांकी मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के इचाक गांव के पास बाइक की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये। घायलों की पहचान बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के लावागड़ा ग्राम अंतर्गत खपरा टोली निवासी जोगेंद्र उरांव की पत्नी मंतिया देवी एवं राजेंद्र उराव की पुत्री बासमती कुमारी के रूप में हुई है।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने इनका इलाज किया। मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनों झाबर ग्राम से मजदूरी कर अपने घर पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार महिला और युवती रिश्ते में चाची-भतीजी हैं।

Bariyatu Balumath Latest News