Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

धनबाद : सोमवार को हावड़ा-नयी दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर-तेतुलमारी रेल स्टेशन के बीच पोल नंबर 283/14 – 283/16 के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें छह लोग जिंदा जल गये। जबकि इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गये हैं। मृतक मजदूर झारखंड के लातेहार, पलामू और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले थे।

बताया जाता है कि निचितपुर रेल फाटक के पास मजदूर खंभा गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया। काम के दौरान खंभा लड़खड़ा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से टकरा गया, जिसके बाद करंट लगने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं।

मौके पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि घटना में मृत साइट सुपरवाइजर की लापरवाही सामने आयी है। सभी मजदूर रेल विकास निगम लिमिटेड के थे। घटना की जांच की जा रही है।

धनबाद-गया रेल खंड में बिजली का खंभा लगाने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में पलामू व लातेहार जिले के कुल चार मजदूरों की मौत हो गयी। जिसमें लातेहार जिले के लातेहार व बरवाडीह के एक-एक व पलामू जिले के सतबरवा के दो सगे भाई शामिल हैं।

धनबाद ट्रेन हादसे में मारे गये छह मजदूरों में से दो लातेहार जिले के रहने वाले हैं। एक है दिनेश भुइयां (24) पिता पलावा भुइयां, जो लातेहार थाना क्षेत्र के रिचुघुटा के पतरातू गांव का निवासी है, जबकि दूसरा बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव का संजय राम (35) है।

लातेहार के अलावा दो मजदूर पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों सगे भाई थे। जिसमें गोविंद कुमार सिंह (30) व श्यामदेव सिंह (48) शामिल हैं। दो भाइयों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।