Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: महिला आयोग की सदस्य ने दोनों दुष्कर्म पीड़िता से की मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा

पलामू : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी शनिवार को जिले में नाबालिग बच्ची व दो बच्चों की मां के साथ हुए दुष्कर्म की जांच के सिलसिले में पलामू पहुंचीं। आयोग सदस्य ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मोहम्मदगंज के गाजी बिहरा व मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट जाकर दुष्कर्म पीड़िता से मामले की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

आयोग की सदस्य ने तीन महिलाओं के साथ पीड़ित लड़की और उसके परिवार के सदस्यों से निजी तौर पर बात की। इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि उन्होंने आयोग से सुरक्षा, लड़की की शिक्षा, लड़की के पिता को काम आदि के अलावा उनके परिवार पर आरोपितों द्वारा दर्ज झूठे मुकदमे वापस करने की मांग की है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गौरतलब है कि पिछले महीने 19 मई को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगाड़ा पंचायत क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसी तरह मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत क्षेत्र में दो बच्चों की मां को क्षेत्र के मुखिया के देवर ने हवस का शिकार बनाया था।

इस मौके पर हुसैनाबाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, जिला कल्याण अधिकारी सेवाराम साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद रतन कुमार सिंह, अंचल अधिकारी नंदकुमार राम, मोहम्मदगंज बीडीओ प्रभाकर ओझा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।