Breaking :
||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम
Wednesday, May 15, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : विद्या कोचिंग सेंटर बालूमाथ में एक कार्यक्रम आयोजित कर माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या कोचिंग सेंटर के पूर्व छात्र अभिषेक कुमार थे, जो वर्तमान में रांची में अपर आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बालूमाथ के पुलिस इंस्पेक्टर शशिरंजन, शैलेश सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य अवनीकांत पाठक, जगनारायण पाठक, हिंदुस्तान अखबार के जिला ब्यूरो प्रमुख मनीष उपाध्याय, अखिलेश पांडे, देवेन्द्र सिन्हा व शंभू प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक निर्मल सिन्हा के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद अवनीकांत पाठक ने अतिथियों का परिचय कराया। इसके बाद कोचिंग सेंटर के विवेक कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

सम्मानित होने वाले बच्चों में मैट्रिक की जिला टॉपर उषा रानी प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है। प्रतिमा कुमारी इंटर आर्ट्स जिला लातेहार सेकेंड टॉपर, दिलीप कुमार इंटर कॉमर्स जिला टॉपर, नेहा कुमारी जिला सेकेंड टॉपर और प्रीति कुमारी जिला थर्ड टॉपर तीनों राजकीय उच्च विद्यालय बालूमाथ के छात्र हैं।

पुरस्कार पाने वालों में रिशु राज सिंह, आनंद कुमार, संध्या गुप्ता, आशीष कुमार, पूजा कुमारी, दीपू कुमार, सोनालिका कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, दुर्गेश कुमार, अनुपमा कुमारी, काजल कुमारी, अभिषेक कुमार समेत 60 से अधिक बच्चे शामिल थे। सभी बच्चों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे।