लातेहार: बालूमाथ थाना पुलिस ने PLFI उग्रवादी सुल्तान के घर चिपकाया इश्तेहार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। कृष्णा यादव बालूमाथ थाना का नामजद आरोपी है, जो पुलिस को चकमा देखर थाने से फरार हो गया था।

जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने रविवार को बताया कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार चान्हो थाना पुलिस के सहयोग से नामजद अभियुक्त कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। पीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव का घर चान्हो थाना क्षेत्र के करमटोली गांव में है। जहां बालूमाथ पुलिस टीम पहुंची थी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
अगर 1 महीने के अंदर आरोपी कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो घर की कुर्की जब्ती कर ली जायेगी। इस अभियुक्त पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 170 /18 धारा- 25(1) ए/ 26/35/आर्म्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक अधिनियम दर्ज है। इस अभियान में पुअनि दुती कृष्णा महतो और चान्हो थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे।