Breaking :
||मतदान केंद्र में फोटो या वीडियो लेना अपराध, की जा रही है कार्रवाई : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी||लातेहार: बालूमाथ में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, रिम्स रेफर||गढवा: डोभा में नहाने के दौरान डूबने से JJM नेता के पोते समेत दो किशोरों की मौत||मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम को भेजा गया जेल||लातेहार: घर व दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप||पलामू: TSPC उग्रवादियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा, एसपी ने कहा- मतदान के कारण पिटायी की बात गलत||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Wednesday, May 22, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बकरीद के दौरान सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आगामी बकरीद त्योहार में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसके साथ ही हमें विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को बकरीद पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अगर किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बकरीद पर्व पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि बकरीद पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं हो, इसके लिए पहले से तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्र में खलल डालने वाले तत्वों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी थाने तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखें। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं गश्ती का निर्देश दिया।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार आदि उपस्थित थे।