Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

गैंगेस्टर अमन साहू की अर्जी पर जेल अधीक्षक को जवाब देने का आदेश पारित

लातेहार : गिरिडीह जेल में बंद गैंगेस्टर अमन साहू की अर्जी पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नसीर की अदालत ने जेल अधीक्षक को जवाब देने का आदेश पारित किया है।

ज्ञात हो कि लंबित जीआर मामला संख्या 276/21 पर सुनवाई करते हुए श्री नसीर की अदालत ने उक्त आदेश पारित करते हुए मंडल जेल अधीक्षक लातेहार के माध्यम से गिरिडीह जेल अधीक्षक को याचिका की प्रति भेजने का आदेश पारित किया है.

अमन साहू के वकील सुनील कुमार ने बताया कि उनके मुवक्किल को गिरिडीह जेल प्रशासन प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि जेल प्रबंधन उनके मौलिक और वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। उनके मोवककील के द्वारा बंदी आवेदन दिया जा रहा जिसे संबंधित अदालतों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी आशय का एक अन्य आवेदन सोमवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार की अदालत में विचाराधीन मामला संख्या जीआर 100/21 में भी दिया गया था। उक्त आवेदन के आलोक में श्री कुमार की अदालत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंदी अमन साहू से पूछताछ किया था और कारा पाल गिरिडीह को जवाब देने का निर्देश जारी किया था।

गैंगेस्टर अमन साहू