Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में एनएच-75 फोरलेन भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे की राशि से रैयत असंतुष्ट

बबन पासवान/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड के सिंजो शिव मंदिर परिसर में रविवार को सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से एनएच 75 फोरलेन में हो रहे भूमि अधिग्रहण में सरकार द्वारा तय मुआवजे की राशि पर चर्चा करते हुए रैयतों ने नाराजगी व्यक्त की। ।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि यहां सरकार द्वारा जो मुआवजा तय किया गया है, वह काफी कम है। जबकि वर्तमान में तय मुआवजे से कई गुना अधिक दाम पर खरीद-बिक्री हुई है। वहीं जब हम 15 डिसमिल तक जमीन खरीदते हैं तो सरकार को राजस्व के रूप में आवासीय मूल्यांकन शुल्क जमा करना पड़ता है, जबकि 15 डिसमिल से कम जमीन जो रैयत की जमीन फोरलेन में जा रही है, उसका मुआवजा भी कृषि योग्य भूमि के बराबर तय किया गया है।

मौके पर मौजूद हरिप्रसाद यादव, जीतेंद्र प्रसाद यादव, परमानंद यादव ने एक स्वर में कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे की राशि से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं। सभी लोगों की मांग थी कि मौजूदा जमीन दर के अनुसार मुआवजा राशि तय की जाये। आगे की रूपरेखा और संवैधानिक तरीके से लड़ने के लिए अगली बैठक 17 जुलाई को लोहिया भवन में आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में फोरलेन पर जमीन देने वाले सभी रैयतों को आमंत्रित किया गया है।

मौके पर सीताराम यादव, नरेश यादव, सकलदीप यादव, प्रेमनाथ प्रसाद, प्रदीप यादव, आनंद प्रजापति, अमरेश यादव, दरोगी यादव, सेठा यादव, संजय यादव, केश्वर पासवान, दिनेश सिंह, विशाल पासवान, राजन पासवान, गणेश प्रजापति समेत कई लोग उपस्थित थे।