Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटायी के बाद पुलिस को सौंपा

नितीश यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के इचाक गांव में गुरुवार की आधी रात खस्सी व बकरी चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पहले उनकी जमकर पिटायी की, फिर पुलिस को सौंप दिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव के तीन लोग आनंद कुमार यादव, रोशन कुमार यादव और खीरमोहन यादव एक बाइक पर सवार होकर आये और रंजन भुइयां पिता छुरी भुइयां के घर में घुसकर खस्सी चुराकर कर भागने लगे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भागने के दौरान एक चोर आनंद कुमार यादव पिता विजय यादव को ग्रामीणों ने दो खस्सी के साथ रंगे हाथ खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दो अन्य लोग रात का फायदा उठाकर बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे। इसके बाद पकड़े गये चोर की ग्रामीणों ने जमकर पिटायी की और पूछताछ की। इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे दो और फरार चोरों को डोरांग गांव से पकड़ लिया गया। फिर उनकी भी जमकर पिटायी की और पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के समक्ष चोरों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इसके अलावा डोरांग गांव में एक बार पहले भी बकरियों की चोरी की थी। इस संबंध में हेरहंज थाना कांड संख्या 37/23 दिनांक 28/07/23 धारा 379,411,414 (34) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।