Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में डीलरों को नहीं मिला राशन, अधिकारियों ने जबरन बंटवाया, आक्रोश

बबन पासवान/मनिका

डीलरों के साथ किया जा रहा है अन्याय : छठू प्रसाद

लातेहार : मनिका प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को डीलर संघ का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के अध्यक्ष छठु प्रसाद ने किया।

मौके पर अध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि मनिका प्रखंड में दिसंबर महीना 2022 का अतिरिक्त राशन किसी राशन दुकानदार को नहीं दिया गया। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिका के उपस्थिति में चंपा स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित दुकान से दिसंबर माह का राशन वितरण कराया गया है। जब डीलरों को राशन मिलेगा ही नहीं तो जबरन डीलर राशन कहां से देंगे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चंपा स्वयं सहायता समूह लंका की अध्यक्ष सुगिया देवी ने बतायी कि दिसंबर माह 2022 का अतिरिक्त राशन पीएमजीकेवाई का आवंटन हमको नहीं मिला और ना ही उस माह का ऑनलाइन मशीन के द्वारा अतिरिक्त राशन का पर्ची निकाला गया। लेकिन कार्डधारियों की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो के द्वारा सोमवार को 25 लाभुकों के बीच 9 क्विंटल 55 केजी चावल हमसे वितरण कराया गया। जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बताया कि दिसंबर माह का राशन अतिरिक्त पीएमजीकेवाई हमें एवं प्रखंड के अन्य डीलरों को मिला ही नहीं तो हम लोग वितरण कहां से करेंगे। तो हमारी बातों को अनसुना कर आदेश दिया गया कि आपको राशन वितरण करना है। इसके बाद हम अपना जमीन बंधक रख के बटाईदार से पैसा लेकर बाजार से चावल खरीद कर वितरण किये हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि व्यक्ति 5kg के दर से राशन वितरण किया जाता है, लेकिन जुर्माना सहित प्रति व्यक्ति 6. 25 केजी के हिसाब से प्रति व्यक्ति को राशन दिलाया गया है। वहीं अन्य कार्ड धारी दिसंबर माह के राशन की मांग को लेकर लगातार हम पर दबाव बना रहे हैं।

ज्ञात हो कि महेश्वर उरांव ग्राम लंका के द्वारा दिसंबर महीना का अतिरिक्त राशन नहीं मिलने का शिकायत खाद्य आयोग मैं किया गया था।

बैठक में सभी डीलरों ने एक स्वर में कहा कि यदि राशन दुकानदार को जबरन बलि का बकरा बनाया जायेगा तो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब जिला से हम लोग को दिसंबर माह का अतिरिक्त राशन का एलॉटमेंट आया ही नहीं और ना ही ऑनलाइन पोर्टल पर राशन वितरण शो कर रहा है, तो फिर इसका दोषी हम लोग कैसे हैं। सभी डीलरों ने लातेहार के उपायुक्त से मांग किया है कि इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर आगे की करवाई की जाये।

वही इस विषय पर पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने कहा कि इस विषय पर हम कुछ नहीं बोलेंगे वरीय अधिकारी का आदेश था जिसका हमने पालन किया इस जानकारी के लिए वरीय अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं।

मौके पर राम लोचन यादव, संतोष ठाकुर, कामेश्वरा उरांव,राजेश कुमार, दिनेश राय, अमीर हसन अंसारी, रवीना खातून, विजय साहू, जीतन यादव,महावीर साहू, शिव प्रसाद, बेचन सिंह,शिव पासवान समेत कई डीलर उपस्थित थे।