Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: लेस्लीगंज-सतबरवा पथ बारिश के बाद गड्ढे में तब्दील, बीच सड़क पर गंदे जलजमाव में बैठ कर जताया विरोध

पलामू : जिले के लेस्लीगंज-सतबरवा पथ की हालत बारिश के बाद काफी खराब हो गयी है। सबसे खराब स्थिति प्रखंड मुख्यालय के ढेला गांव आशीर्वाद अस्पताल के पास है, जहां सड़क पहले से ही गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इसमें बारिश का पानी जमा हो गया है। यात्रियों को हर कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क में सुधार नहीं होने पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के किरतो निवासी दिलीप तिवारी ने चिलचिलाती धूप में सड़क के बीच गंदे पानी भरे गड्ढे में बैठकर विरोध जताया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

तिवारी के समर्थन में कुराइन पतरा पंचायत के उपमुखिया अनुज कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम प्रजापति भी बैठ गये। तिवारी ने बताया कि राहगीरों को कदम-कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क यातायात की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सड़क करीब बीस गांवों को जोड़ती है। सड़क के बीचोबीच जलजमाव हो गया है। इससे राहगीरों का आवागमन कष्टकारी हो गया है। दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने महीनों तक सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस सड़क की खराब स्थिति पर ध्यान नहीं दिया। अब हम सड़क पर बैठे हैं। जब तक जलजमाव का समाधान नहीं हो जाता, हमलोग पानी में ही बैठे रहेंगे। अनशनरत युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रशासन लिखित आश्वासन नहीं देता है। अनशन खत्म नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि लेस्लीगंज मुख्यालय के नया बाजार चौक से राजहरा होते हुए सतबरवा तक इस सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से किया गया है, लेकिन सड़क गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं और जलजमाव हो गया है।