Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा शुरू, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

लातेहार : आज सदर अस्पताल में स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ‘आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। यह अभियान जिला स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलाया जायेगा। इस अवधि में जागरूकता अभियान, जागरुकता रैली, सभा, ब्लड डोनेशन कैंप लगाये जायेंगे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अभियान के तहत आयुष्मान-आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और हर गांव और पंचायत में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, एचडब्ल्यूसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

इस अभियान के तहत लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा। आयुष्मान भव: अभियान का मकसद सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना नहीं, बल्कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को पहुंचाना है। इस अभियान के जरिये लोगों तक आयुष्मान कार्ड बनवाने से लेकर उनतक स्वास्थ्य स्कीम का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जायेगी।

उन्होने कहा कि जिले में 2 लाख 95 हजार नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। इस आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड के जरिये जटिल से जटिल बिमारियों का निः शुल्क उपचार उपलब्ध है।

इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी आभा (स्वास्थ्य आईडी) और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड जिले के प्रत्येक नागरिकों को बनाने के लिए आग्रह किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में आयुष्मान मेले लगेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक मेले लगेंगे और नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। कैंसर, बीपी व शुगर की स्क्रीनिंग की जायेगी साथ ही स्वच्छता अभियान व रक्तदान व अंगदान शिविर लगाये जायेंगे।

इस अवसर पर विधायक द्वारा तीन लोगों को सांकेतिक तौर पर आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। टीबी विभाग से 5 लाभुक को फूड बास्केट, मलेरिया और लेप्रोसी विभाग के तरफ से रोगी को विकलांगता से बचाव हेतु सेल्फ केयर कीट व अन्य सामाग्री का वितरण किया गया।

17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक सहिया द्वारा घर-घर भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा।

आयुष्मान मेला का आयोजन (प्रत्येक बुधवार) को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में किया जायेगा जो इस प्रकार है –

20/09/2023-एनसीडी

27/09/2023-टीबी, कुष्ठ एवं अन्य रोग। 04/10/2023-एमसीएच एवं पोषण।

11/10/2023- गैर-संचारी रोग, सिकल सेल रोग, अंधापन।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरॉव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस. एन. चौधरी, डॉ शोभना टोप्पो, प्रवीण कुमार सिंह, डॉ राजेश, अखिलेश्वर सिंह, डॉ रुद्र बर्मन, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मी आदि उपस्थित थे।