Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: शिव मंदिर से चोरी हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद, मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के शिवाला रोड स्थित शिव मंदिर से चोरी गई भगवान कृष्ण (लड्डू गोपाल) की मूर्ति एक महीने बाद बरामद कर ली गयी है। साथ ही इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान रेहला थान क्षेत्र के डंडिलाकला के दिलकश रौशन के रूप में हुई है।

11-12 सितंबर की रात में शिवाला रोड स्थित शिव मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। चांदी के दो मुकुट और अष्टधातू से बनी लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया था और डीएसपी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में छापामारी की जा रही थी। पूर्व में इस कांड में शामिल एक चोर पोखराहाखुर्द के मो. सोहैल और मुकुट के खरीददार बिहार के सासाराम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरकला के रहने वाले उपेन्द्र कुमार सेठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मंदिर के पुजारी सुनील कुमार चौबे द्वारा इस संबंध में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

सोमवार को शहर थाना के इंस्पेक्टर कार्यालय में डीएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज थी। इसी क्रम में शहर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुख्य आरोपी दिलकश रौशन उतरप्रदेश के गाजियाबाद इलाके में है। टीम जब वहां कार्रवाई के लिए पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकला और दिल्ली में जाकर छुप गया।

दिल्ली पुलिस की मदद से आठ अक्टूबर को दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र से दिलकश रौशन को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया स्थित वनांचल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास खेत में पानी से भरे गडढ़े से खोदकर बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि दिलकश रौशन शातिर अपराधी है और पूर्व में गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र में मूर्ति चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस का अनुसंधान इस संबंध में अभी भी चल रहा है।

Palamu Latest News Today