Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
खेलझारखंडपलामू प्रमंडललातेहार

सभी की भागीदारी से लातेहार में होगा भव्य सब जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन : जिला खेल पदाधिकारी

लातेहार में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को किया जायेगा आमंत्रित : प्रवीण मिश्रा

लातेहार: जिला स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल खेल मैदान में आयोजित 23वीं सब जूनियर झारखंड राज्य बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता लातेहार के सफल आयोजन को लेकर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

झारखंड वॉलीबॉल संघ द्वारा लातेहार वॉलीबॉल एसोसिएशन को इस चैम्पियनशिप की मेजबानी 2 से 5 नवंबर तक प्राप्त हुई थी। झारखंड महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 एवं पर्व त्योहारों के कारण आयोजन तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि की सूचना शीघ्र ही झारखंड वालीबाल संघ द्वारा निर्धारित की जायेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिला खेल पदाधिकारी, लातेहार संजीत कुमार ने कहा कि लातेहार में आयोजित इस प्रतियोगिता को सभी की सहभागिता से भव्य व ऐतिहासिक बनाया जायेगा।

साथ ही बैठक में कई उप समितियां का गठन किया गया जिसमें खेल मैदान संयोजक सुमित उरांव व जीवन किशोर मिंज व सुधीर खाखा सदस्य, उपकरण संयोजक सुरेश उरांव व कमलेश उरांव सदस्य, पुरस्कार वितरण संयोजक सरिता एक्का व अमिता रंजना मिंज सदस्य, जलपान संयोजक तरसीयूश कुजूर व शंभू ठाकुर, आसिफ अली प्रिंस, मो वाहिद अंसारी सदस्य, आवास संयोजक व सदस्यों में बालिका वर्ग में सरिता एक्का और अमित रंजन मिंज तथा बालक वर्ग में सचिन गुंदुआ, शुभम कुमार साव, सोमनाथ उरांव और आनंद उरांव को बनाया गया।

बैठक में आयोजन सचिव प्रवीण मिश्रा के द्वारा चैंपियनशिप आयोजन के लिए खेल मैदान-कोर्ट-ट्रैक, साथ ही आवश्यक खेल उपकरण तैयार करना। सूचना को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में प्रसारित और अद्यतन करने समेत उद्घाटन एवं समापन समारोह हेतु मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा भारतीय पदक विजेताओं महिला पुरुष खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान बतौर अतिथि आमंत्रित करने पर विचार विमर्श किया गया।

Latehar volleyball championship news