Friday, April 25, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: कार में लदी भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

Latehar Latest News Today

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने शहर के धरमपुर मोड़ के पास से विदेशी शराब लदी कार JH01AB4844 जब्त की है। कार से ओल्ड मॉन्क और जिगर कंपनी की करीब 30 से 35 पेटी शराब बरामद हुई है। कार के सामने वाले शीशे पर आर्मी लिखा हुआ था। हालांकि यह शराब कहां से आ रही थी? कहां ले जाया जा रहा था? यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि धर्मपुर मोड़ के पास कार विदेशी शराब लेकर डाल्टेनगंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान धर्मपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान के लिए तैनात पुलिस को देख कार सवार तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन भागने के दौरान कार एक गड्ढे में फंस गयी। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से कार को गड्ढे से निकालने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच स्थानीय लोगों की नजर कार में रखी शराब की पेटी पर पड़ी। भारी मात्रा में शराब की पेटियां देखकर लोगों को शक हुआ।

इसी दौरान पुलिस की एक पीसीआर गाड़ी वहां से गुजर रही थी। तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पीसीआर में बैठे पुलिसकर्मियों को दी। जैसे ही ड्राइवर ने पुलिस की आवाज सुनी। कार चालक गेट खोलकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला गया और थाने ले जाया गया। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी। लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चालक से शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा करेगी।

Latehar Latest News Today