Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: TSPC उग्रवादी दस्ते के लिए कचौरी-जलेबी ले जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

पलामू : जिले की नावाजयपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नगीना जी एवं नेपाली जी के दस्ते के लिए कचौड़ी एवं जलेबी पैक कराकर ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक नावाजयपुर के टुइयां गांव निवासी प्रेमचन्द यादव (25) है। पुलिस ने उसके पास से स्क्रीन टच मोबाईल, मोटरसाइकिल (जेएच03एस 5508़), प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का लिखा हुआ पर्चा 04 पीस समेत अन्य सामान बरामद किये हैं। गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली दस्ता के लिए 60 पीस कचौड़ी, एक किलो जलेबी, छह पैकेट गुड डे बिस्कुट और चार पैकेट सत्तू ले जा रहा था।

विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने जानकारी दी कि पलामू एसपी को मिली सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने बाजार में गहन निगरानी की। इस दौरान पाया कि एक व्यक्ति जल्दबाजी में अधिक मात्रा में कचौड़ी एवं जलेबी पैक कराने के बाद उसे अपनी मोटरसईकिल के हैंडल में टांगकर जा रहा था। वह दीपौवा गांव होते हुए रोल पहाड़ी की ओर जाने लगा। पुलिस टीम भी उसका पीछा करते हुए रोल पहाड़ी के समीप पहुंच गयी। वह पहाड़ी के समीप अपनी मोटरसाईकिल खड़ा कर अपने साथ लाये खाने-पीने एवं अन्य समाग्री से भरा झोला को लेकर पैदल पहाड़ी की ओर चढ़ने लगा। वहीं, पुलिस को अपनी ओर आता देख वह पहाड़ी की ओर भागने लगा। उसे भागता देख पुलिस ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया।

उसने पुलिस को बताया कि सारा सामान हम उग्रवादी संगठन के सदस्य नगीना जी एवं नेपाली जी के कहे अनुसार ले जा रहे थे। इस दौरान पकड़े गये व्यक्ति के मोबाईल पर फोन आता है, जिसमें उधर से मंगाई गयी सामग्री को लेकर जल्दी आने की बात कही जा रही थी। उसने उग्रवादी संगठन के लिए काम किये जाने की भी बात बतायी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत नावाजयपुर थाना कांड सं0-54/23 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Palamu Latest news today