Breaking :
||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम पर बैठक में नहीं बनी सहमति

पलामू : बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री सरकार की हनुमंत कथा कराने के लिए आयोजन समिति की प्रशासन के बैठक बुधवार को हुई। जिले के प्रभारी डीसी सह उपविकास आयुक्त रवि आनंद ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले के एसपी रीष्मा रमेशन, सदर एसडीओ अनुराग तिवारी के अलावा अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक के बाद प्रभारी उपायुक्त ने कहा कि आयोजन समिति के पास आयोजन को लेकर अधूरी तैयारी थी। उनसे कई मामलों में जानकारी मांगी गयी तो वह प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाये। उन्हें सलाह दी गयी है कि आयोजन को लेकर हर स्तर पर तैयारी करके अगली बैठक में आये तो उसे पर निर्णय लिया जायेगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपविकास आयुक्त ने बताया कि इधर स्पेशल ब्रांच की भी रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पायी है। रिपोर्ट और आयोजन समिति की पूरी तैयारी के बाद पुनः बैठक होगी और उसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा। विकास आयुक्त ने कहा कि नवंबर में ही आयोजन समिति बनी है, लेकिन उसके पास अब तक आयोजन को लेकर कुछ भी तैयारी स्पष्ट नहीं है समिति को सब कुछ पता होना चाहिए।

बैठक में समिति के लोग प्लान को जस्टिफाई नहीं कर पाये। पानी, खाना, रहने सहित अन्य मामलों में समिति की तैयारी अधूरी पाये जाने पर बैठक बेनतीजा साबित हुई। हालांकि बैठक में आयोजन समिति की संयोजक अरुण शंकर एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद नहीं थे।

Palamu Bageshwar Dham program