Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले पैसे, रुपयों से भरा बैग छीनकर लुटेरे हुए फरार

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जय भवानी संघ चौक के पास डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी। एक पिता ने अपनी बेटी की शादी का सामान खरीदने के लिए पीएनबी से पैसे निकाले थे। इसी क्रम में पल्सर बाइक पर आये दो लुटेरों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और भाग गये। दोनों अपराधी सीसीटीवी कैमरे में नजर आये हैं। पुलिस वीडियो और फोटो निकालकर उनकी पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। दिनदहाड़े हुई छिनतई की यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

भुक्तभोगी की पहचान कुंड मोहल्ला निवासी मिथिलेश सिंह के रूप में हुई है। मिथिलेश की बेटी की शादी 25 अप्रैल को होनी है। शादी में सामान सहित अन्य की खरीदारी के लिए मिथिलेश ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 2 लाख रुपये निकाले थे। 50 हजार सामानों की खरीद में खर्च किये थे। डेढ़ लाख रुपये लेकर जय भवानी संघ चौक की ओर से जा रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार होकर 2 अपराधी आये और रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठा हुआ अपराधी मास्क लगाये हुए था।

घटना के संबंध में शुक्रवार को शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगायी गयी है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

इधर इस घटना को लेकर मुक्तभोगी मिथिलेश सिंह में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मिथिलेश ने कहा कि उसकी बेटी की शादी का खर्च जुटाना अब मुश्किल होगा। काफी मेहनत करके पैसे बैंक में जमा किये थे और शादी के समय खर्च करने के लिए रखे हुए थे। इस घटना से उनका बजट बिगड़ गया है। मिथिलेश ने आशंका जतायी है कि बैंक से पैसे निकालने के बाद से ही लुटेरे उसके पीछे पड़े होंगे और फिर मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया।

Palamu Crime News Today